पटना, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का जदयू ने स्वागत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा का यह चुनाव इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे अगले पांच साल के लिए नई सरकार के साथ अगले 25 साल के लिए बिहार के विकास की दिशा और भविष्य भी तय होगा। जनता फिर से एनडीए सरकार बनाने को उत्साहित है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता अगले पांच साल में बिहार के हर जिले में उद्योग लगाने, दो करोड़ से अधिक माताओं-बहनों के स्वरोजगार के सपनों को पूरा करने, एक करोड़ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी या रोजगार दिलाने, करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलना जारी रखने, राज्य के किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान बनाये रखने के लिए वोट करेगी।...