पलामू, जून 1 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर जनता प्लस टू हाई स्कूल के विज्ञान की छात्रा अंजनी कुमारी 86.8 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बन गई है। इसके लिए स्कूल के शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 86.4 फीसदी अंक लेकर आयुषी दुबे बनी स्कूल की सेकंड टॉपर जबकि 86.2 लेकर लालसा तीसरे व 682.6 अंक लाकर पूजा कुमार चौथे नंबर पर रही। जबकि 81.2 और 80.6 फीसदी अंक लेकर क्रमश पांचवें व छठे पायदान पर प्रियांशु व रोहित कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...