बोकारो, नवम्बर 26 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। अमलाबाद ओपी के प्रभारी कोशलेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस व पब्लिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। बुधवार को ओपी परिसर में आयोजित बैठक में जमीनी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास होगा। वहीं यातायात नियमों के पालन को लेकर भी विशेष पहल की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जनता के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। बैठक में उपस्थित लोगों ने दामोदर नदी किनारे स्थित पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिए। पिकनिक सीजन में गश्त बढ़ाई जाएगी। जनता पुलिस मैत्री को प्रगाढ़ बनाने में सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान...