एटा, दिसम्बर 26 -- राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की सेमेस्टर परीक्षाओं में शुक्रवार को परीक्षा केंद्र जनता पीजी कॉलेज परसोंन में द्वितीय पाली में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर फैमिली लॉ विषय की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 370 छात्र-छात्राओं में से 340 उपस्थित रहे। इसी पाली में बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर बेसिक कॉन्सेप्ट आफ सोशियोलॉजी विषय परीक्षा में कुल पंजीकृत 62 छात्र-छात्राएं में से 53 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इसी पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा में चार पंजीकृत छात्र छात्राएं शामिल हुए। साय 3 बजे से बीएड प्रथम सेमेस्टर योगा एजुकेशन परीक्षा में 590 परीक्षार्थी में से 93 अनुपस्थित रहे। इसी पाली में बीए पंचम सेमेस्टर इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट एंड ग्रोथ विषय परीक्षा में 16 परीक्षार्थी पंजीकृत उपस्थित रह...