पटना, नवम्बर 10 -- प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अब तक के जमीनी संकेतों, जनसभाओं में उमड़े अभूतपूर्व जनसमर्थन और मतदाताओं के रुझान से स्पष्ट है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है। पीएम नरेंद्र मोदी की विकासपरक नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के अनुभव में बिहार की जनता के मन में विश्वास की नई ऊर्जा जगाई है। जनता ने जाति और तुष्टीकरण की राजनीति को अस्वीकार करते हुए विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है। जनता का उत्साह और समर्थन यह संकेत देता है कि बिहार अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...