रांची, नवम्बर 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का दावा दरअसल उनकी हताशा और निराशा का बयान है। घाटशिला की जनता ने झूठे वादों, सांप्रदायिक राजनीति और भ्रम फैलाने वालों को नकारते हुए विकास, जनविश्वास और हेमंत सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है। विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को अब यह स्वीकार करना चाहिए कि झारखंड में लोगों ने 25 साल के अनुभव से सीखा है कि विकास की राजनीति झामुमो करती है, भ्रम की राजनीति भाजपा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने घाटशिला और आसपास के इलाकों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और आदिवासी युवाओं के रोजगार पर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इन्हीं कार्यों के आधार पर झामुमो प...