पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया। भाजपा नेत्री सरिता राय ने पूर्णिया सदर विधानसभा से विजय खेमका, धमदाहा से लेशी सिंह, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, रुपौली से कलाधर मंडल एवं कसबा से नीतेश सिंह के भारी बहुमत से जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जहां विश्वास बनाए रखा वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को अहमियत भी दी। सरिता राय ने कहा कि पूर्णिया की जनता किसी हवा और लहर से बचते हुए हमेशा से सोच समझ कर अपना विवेकपूर्ण फैसला करती है। इस तरह का प्रचंड जीत यह साबित करती है कि डबल इंजन की सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। आमजनता ने नरेंद्र-नीतीश के विकास मॉडल को पसंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...