रिषिकेष, अगस्त 5 -- कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला ब्लॉक की जिला पंचायत की सभी सीट पर जनता ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाई है। जनता ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आइना दिखा दिया है। विधानसभा चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा। मंगलवार को गन्ना समिति डोईवाला परिसर में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जिला पंचायत में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसी उत्साह के साथ मिशन 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। नगर अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा से जनता का विश्वास उठ चुका है। नगर कांग्रेस कमेटी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशियों के लिए ...