पटना, नवम्बर 14 -- जदयू के वरीय नेता शंभू नाथ सिन्हा ने कहा है कि जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। विपक्ष ने जिस प्रकार से एकदम निचले स्तर पर जाकर एनडीए विशेष कर नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार किया था, उसका मुंहतोड़ जवाब जनता ने दे दिया। अब राहुल गांधी को समझ में आ गया होगा कि सिर्फ मोटर साइकिल चलाने और पोखरा में कूद जाने से वोट नहीं मिलता है। सेवा ही विजय की गारंटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...