पटना, नवम्बर 14 -- विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने एनडीए के दो तिहाई बहुमत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि एनडीए की डबल इंजन सरकार में बिहार का तेज रफ्तार के साथ विकास होगा। इसलिए एनडीए को प्रचंड जीत दिलाई है। यह जीत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की जीत है। जनता के इस अटूट विश्वास से भाजपा सहित पूरा एनडीए परिवार अभिभूत है। श्री यादव ने कहा कि जनता के भरोसे और उम्मीद पर एनडीए की सरकार हमेशा खरा उतरी है। इस बार जिस अपार भरोसे के साथ बिहार की जनता ने एनडीए को सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया है। एनडीए का हौसला बुलंद है और दोगुने उत्साह के साथ एनडीए की सरकार जनसेवा करेगी। विकास की रफ्तार और तेज होगी और जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा किया जायेगा। श्री यादव ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा...