पटना, नवम्बर 11 -- प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता ने एनडीए के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है। दक्षिण बिहार और मिथिलांचल की अधिकतर सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को भारी बढ़त के संकेत मिल रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक, हर वर्ग के मतदाता किसान, महिला, युवा और व्यापारी वर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और स्थिरता को वोट दिया है। दोनों चरणों में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति और परिवारवाद के खिलाफ मत दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...