प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर गुरुवार को जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने नोटिस चस्पा की गई। जानकारी होने पर इस गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हुए। चार एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से पहुंची इस पर यात्री प्लेटफार्म से लेकर पूछजाछ काउंटर तक भटकते नजर आए। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर गुरुवार को वाराणसी से देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना चस्पा की गई थी। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस चार घंटे, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस एक घंटे, अर्चना एक्सप्रेस 40 मिनट, अमृतसर से चलकर हावड़ा को जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे विलंब से पहुंची। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की भीड़ के मध्य विदेशी महिला पर्यटक को देख अन्य यात्री सेल्फी ले...