किशनगंज, सितम्बर 25 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सीमांचल न्याय यात्र में रोड शो शुरुआत करने से पूर्व किशनगंज के एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख संसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा एआईएमआईएम इस बिहार विधानसभा चुनाव बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेगी । इस चुनाव में बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव रख चुकी है। महागठबंधन में शामिल करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है ? उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा,मीडिया के जरिए पैगाम भेजा कि हम गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं और सिर्फ 6 सीट की मांग की गई लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की हमने अपना फर्ज निभाया ह...