हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर बाजार में आए दिन भीषण जाम लगने से यहां के लोगो की कठिनाइयों को देखते हुए जनता दल यू के एक प्रतिनिधिमंडल बिदुपुर थानाध्यक्ष से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में कहा गया कि लगभग रोज दिन जाम लगने से आने जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।कई लोगो को सुबह ड्यूटी जाने में जाम के कारण देरी हो जाती है कई बार रोगी जाम में फस कर इलाज का घण्टो इंतजार करते रहते है। विदित हो कि इस मामले में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में भी जोरदार तरीके से सवाल उठाया गया था आवेदन में यह भी कहा गया कि चकौशन सब्जी मंडी के निकट भी अक्सर जाम से लोग कराहते है। दोनो जगहों पर पुलिस टीम की तैनाती का अनुरोध किया गया है ताकि जाम से लोगो को निजात मिल सके प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुक...