पटना, सितम्बर 24 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ को 'जन उत्सव' के रूप में मनाने का फैसला किया है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई एक वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें पार्टी के कई मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में सामाजिक न्याय के साथ-साथ लैंगिक न्याय भी स्थापित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस योजना के तहत, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये और अगले छह महीनों में कुल 2 लाख सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे। उनका मानना है कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनान...