हजारीबाग, मार्च 10 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी डिस्पैच डिपार्टमेंट के पदाधिकारी कुमार गौरव की कल अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के कार्य की जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग में तीव्र निंदा की है। इस तरह की अपराधिक कार्यों की हजारीबाग में लगातार वृद्धि ने यहां की जनता को चिंता में डाल दिया है। वही आम जनता में भय व्याप्त है जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग की जिला कमेटी ने रोस व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन पटेल, प्रदेश सचिव मिथिलेश सिंह, प्रदेश सचिव अर्जुन कुमार मेहता, जिला प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने एक स्वर से जिला प्रशासन से इन घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने एवं अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इधर शहर में लगातार चोरी हत्या इत्यादि घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी निड...