गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को लोगों की समस्याएं सुनी। फरियाद सुनने के दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भू-माफियाओं की पहचान कर उन्हें जेल भेजें। गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर आयोजित जनता दर्शन में सीएम ने 250 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उसे गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण कराएं। जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करें। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वालों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि विवेकाधीन कोष से पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान लोगों क...