गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपु, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता दर्शन में फरियादियों को सुनते हुए सख्त लहजे में कहा कि जमीन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं से सख्ती से निपटें। इनके साथ किसी भी प्रकार की नरमी की जरूरत नहीं। गीडा दिवस में शामिल होने शुक्रवार की शाम गोरखपुर आए सीएम योगी ने मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में सीएम ने 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। समस्याओं को सुन तत्काल उनका समाधान कराने को कहा। कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है। जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं और पारदर्शिता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।

ह...