गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर,वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी के साथ यह सरकार अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन कब्जा या दबंगई के मामले में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए। जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री...