गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान अफसरों को निर्देशित किया कि भूमि कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं। सुबह गुरु पूर्णिमा पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं।...