दुमका, सितम्बर 9 -- दलाही। जनता दरवार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह वर्तमान दुमका विधायक बसंत सोरेन के मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के 21पंचायतों से भारी संख्या में आये लोगो ने अपनी समस्या से अवगत कराया। वही विधायक बसंत सोरेन ने बारी बारी से सुने और निष्पादन करते हुए शेष को जल्द निष्पादन करने संबंधी विभाग को निर्देश दिया गया। साथी ही लाभुकों के बीच कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू, उप प्रमुख सष्टिपद नंदी,सीएचसी प्राभारी ड्रा.सुनिल कुमार सिंह ,झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य मो० क़ादिर रज़ा, प्रदीप भगत, दिनेश दत्ता,दिनेश झा, संतोष मिस्त्री सहित सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकता मैजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...