चतरा, जुलाई 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। बैठक का उद्देश्य जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों एवं डाक द्वारा प्राप्त आवेदनों की विभागवार गहन समीक्षा करना था, ताकि लंबित मामलों का त्वरित एवं प्रभावी निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। आवेदकों को शिकायत समाधान की स्थिति की जानकारी फोन अथवा पत्राचार के माध्यम से दी जाए। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों का त्वरित निष्पादन ही प्रशासन की जवाबदेही एवं पारदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन मामलों में स्थलीय जांच आवश्यक हो, वहां निर्धारित समयस...