सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- पुरनहिया। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुरनहिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुन कारवाई का निर्देश दिया। जनता दरवार में एसपी द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे आपसी मेलजोल बनाए रखें और विवादों से बचें। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तुरंत 112 पर कॉल करने या स्थानीय पुलिस को सूचना देने को कहा गया। एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि क्षेत्र में कोई आपराधिक षड्यंत्र या गतिविधि पनप रही हो, तो उसकी पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करें और सहयोग करें। उन्होंने कानून को हाथ में न लेने और शांति व भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होने लोगों को बताया कि यदि क...