गढ़वा, सितम्बर 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सोमवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। सीओ शंभू राम और थाना प्रभारी रजनी रंजन की उपस्थिति में लगे जनता दरबार में अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने भूमि और सड़क संबंधी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। उस दौरान 6 आवेदन आए। उनमें 4 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष 2 मामलों में आवेदकों को आगे लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। प्रत्येक माह की 15 तारीख को जनता दरबार लगाया जाएगा, ताकि लोगों को न्याय के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाने पड़े। थाना प्रभारी ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी विवादों को निष्पक्ष तरीके से सुलझाय...