भागलपुर, दिसम्बर 24 -- स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को जनता दरबार लगाकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उपस्थित लोगों में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सह बेल्थू निवासी दशरथ प्रसाद दयाल ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की कि कसवा खेरही पंचायत में गोरगामा स्थित गरभू पोखर पर जबरन अवैध दखल किया जा रहा है। इस मामले को सिटी एसपी ने तुरंत थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव को बुलाकर देखने का निर्देश दिया। उपस्थित पंचायत समिति सदस्य ममता शर्मा ने आए दिन बैंक से रुपये निकालकर जानेवाले से झपटमारी और बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ने पर अंकुश लगाने की मांग की। सिटी एसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...