सिमडेगा, जुलाई 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी के द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में बीडीओ नूतन मिंज, सीओ कमलेश उरांव सहित प्रखंड के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं उपस्थित अधिकारियों को सभी समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है। अधिकारी एवं कर्मी इन योजनाओं का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचाए ताकि सरकार का उददेश्य पूरा हो सके। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी जागरुक होकर अपने हक और अधिकार के लिए काम करने की बात कही। विधायक ने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मी ग्रामीणों को किसी कार्य के लिए परेशान नहीं कर सकता है। जनता दरबार में विधायक ने कई लाभुकों क...