सुपौल, जून 28 -- सुपौल, वरीय संवाददाता समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में 79 लोगों से आवेदन लिये गए। साथ ही लोगों को उचित परामर्श देते हुए कई मामलों का निपटारा भी किया गया। जनता दरबार का आयोजन जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में हुआ। मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, आईसीडीएस डीपीओ शोभा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विकास कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...