आदित्यपुर, जून 17 -- चांडिल, संवाददाता। कुकडू प्रखंड के चौड़ा पंचायत में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 39 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 11 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। जनता दरबार में आवास योजना, शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, आपूर्ति विभाग से संबंधित राशन कार्ड, आधार पंजीकरण, एवं अंचल कार्यालय से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। प्रशासन द्वारा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिलाया गया। इधर, नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें केसीसी, पशुपालन, पीएम किसान, पीएम आवास, आधार पंजीकरण सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी 136 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें से 65 आवेदन पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ कुमार एस अभिनव ने बताया की पंचायत स्तर पर जनता दरब...