लातेहार, जुलाई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में आयोजित जनता दरबार बेहद सफल और प्रभावी रहा। इस दरबार में पूर्व में प्राप्त 75 प्रतिशत आवेदनों का समाधान हो चुका है, जबकि शेष पर त्वरित कार्रवाई जारी है। शुक्रवार के दरबार में कुल 133 नए आवेदनों को पढ़ा गया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर इनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक श्री राम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "हमारा प्रयास है कि जनता दरबार में प्राप्त समस्याओं का समाधान इतनी तत्परता से हो कि भविष्य में दरबार में लंबित आवेदन शून्य रहें। अधिकारी समय पर समस्याओं का निपटारा करते रहें, ताकि लोगों को बार-बार दरबार में न आना पड़े। बैठक में यह भी सामने आया कि 17 रोजगार सेवकों में से केवल एक उपस्थित था, ...