खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित जिला जनता दरबार में शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार ने विभिन्न क्षेत्र से आए 45 फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मुख्य रूप से गोगरी नगर परिषद, अलौली अंचल व सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित थे। वहीं एक फरियादी के शिकायत पर डीएम ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया कि संबंधित परिवादी को विभागीय वाहन के माध्यम से बुनियाद केंद्र पहुंचाएं और वहां उनका चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए आवश्यकता होने पर (श्रवण यंत्र) उपलब्ध करवाएं। वहीं अलौली के के रूबी देवी के आवेदन पर डीएम ने अलौली सीओ को विभागीय निर्देश के आलोक में आवेदन के आधार पर शीघ्र पर्चा निर्गत करने के निर्देश दिए। वहीं जनता दरबार के दौरान डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक मंगलवार...