गोपालगंज, फरवरी 21 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। इसमें प्रशांत कुमार सीएच, डीडीसी कुमार निशांत विवेक व डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे आदि पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में आए हुए 40 से अधिक फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। अधिकांश मामले जमीन विवाद ,आंगनबाड़ी नियुक्ति, लंबित ईपीएफ /पेंशन भुगतान, राशन कार्ड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , अनुकंपा संबंधित बहाली, नल जल अनुरक्षक के भुगतान, सड़क दुर्घटना सहायता राशि और दिव्यांग जन पेंशन आदि के रहे। डीएम ने सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। जमीन और रास्ता संबंधी विवाद /अतिक्रमण के साथ-साथ अन्य आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। जनता ...