गोपालगंज, मई 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच के नेतृत्व में अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी मामलों में सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। अधिकांश मामले अतिक्रमण, रास्ते की भूमि अतिक्रमित कर रास्ता बंद करने, पारिवारिक विवाद, विद्युत कनेक्शन, घर के सामने से गये विद्युत तार को ऊंचा कराने, आवास योजना के तहत आवास दिलाने ,सेवांत लाभ बकाया, भू-मापी और दाखिल खारिज आदि समस्याओं के रहे। मौके पर एडीएम सादुल हसन, एडीएम सह पीजीआरओ राधाकांत, जनता दरबार के नोडल अफसर राकेश चौबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...