जामताड़ा, जनवरी 20 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 35 की संख्या में आमजनों ने अपनी समस्या डीसी के समक्ष रखा। जिसमें जमीन संबंधित मामले, पड़ोसी द्वारा घर नहीं बनाने देने, आवास की समस्या, पेंशन की राशि नहीं मिलने, जमीन अतिक्रमण के मामले, अत्यधिक बिजली बिल की शिकायत, डीसी-एसडीओ कोर्ट के आदेश के बाद भी अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारी के द्वारा सरकारी जमीन खाली नहीं करने, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन से जुड़े मामले सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को डीसी ने सुना। कई मामलों की सुनवाई करते हुए शीघ्र आवेदन को निष्पादित करते हुए डीसी कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं नारायणपुर से एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनका नाम आवास से काट दिया...