गढ़वा, नवम्बर 25 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। प्रखंड की परसवार पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टेंगारी गांव स्थित प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शांति देवी, उप प्रमुख दीपिका खलखो, प्रभारी बीडीओ अमित कुमार, मुखिया जंगलपति लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में लोगों द्वारा कुल 976 आवेदन जमा कराया गया। उनमें से 233 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं 743 आवेदन लंबित रखे गए हैं। सबसे अधिक आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों द्वारा जमा कराया गया। योजना के तहत कुल 481 आवेदन पड़े। बीडीओ ने बताया कि लंबित आवेदनों का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर उपरोक्त लोगों के ...