जहानाबाद, जनवरी 31 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 23 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, अनियमितता, अतिक्रमण, नल जल योजना, नली-गली, दाखिल खारिज, आवास योजना, जमाबंदी, मानदेय भुगतान, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग, आईसीडीएस विभाग के साथ अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। शहर तेलपा थाना स्थित ग्राम बासाटॉड निवासी चनेश्वर भगत द्वारा बताया गया कि आवास योजना सहायक द्वारा राशि की मांग की जा रही है। आवास निर्माण की जांच करवाते हुए मुझे आवास योजना से मिलने वाली तीसरी किस्त की राशि उपलब्...