मुंगेर, दिसम्बर 14 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर अंचल सभागार में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार ने की। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में तारापुर थाना क्षेत्र अधीन पूर्व से लंबित पांच और नया प्राप्त पांच, कुल दस भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान वादी-प्रतिवादी दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी, जिनमें से पांच मामले का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया। हरपुर थाना क्षेत्र अधीन पूर्व से लंबित दो मामले कि सुनवाई होना था। लेकिन दोनों मामले में वादी- प्रतिवादी में से किसी की उपस्थिति नहीं होने से दोनों मामला लंबित रह गया। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...