बोकारो, जुलाई 5 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने अंचल संबंधित मामलों की सुनवाई किया। विभिन्न हल्का के करीब 10 से अधिक मामलो पर आवेदकों के शिकायतों को सुनकर आगे की प्रक्रिया पर लोगों को जानकारी दिया। इस बाबत सीओ दिवाकर दुबे ने कहा कि गलत कागजातों को लेकर राजस्व प्रकरणों के निपटारे में समस्या होती है। अहर्ता वाले पेपरों पर त्वरित पहल किया जा रहा है। सीओ ने अंचल के सभी उप राजस्व निरीक्षकों को लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करते हुए रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों से जमीन म्युटेशन, रसीद सहित अन्य मामलों पर किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्या को सुनने को लेकर वे प्रतिदिन कार्यालय म...