औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 10 परिवादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। सड़क निर्माण, दाखिल-खारिज, आशा बहाली में अनियमितता, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, भूमि मुआवजा, नाली एवं गली निर्माण आदि शिकायतें रखी गईं। जनता दरबार में अरविन्द कुमार सिंह ने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। गोह प्रखंड के मलहद की पिंकी कुमारी ने आशा बहाली प्रक्रिया में अनियमितता से संबंधित आवेदन दिया। गोह के मलहर के शिव कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभ से वंचित रहने की शिकायत दर्ज कराई। फेसर थाना के देवरिया कला निवासी रामकुमार सिंह ने सड़क निर्माण में...