मोतिहारी, जून 29 -- पताही। थाना परिसर में शनिवार को प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी व सीओ नाज़नी अकरम की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसके लिए कुल 16 मामलों में नोटिस किया गया था। जिसमें 06 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 05 मामला प्रक्रियाधीन है। 05 मामलों के लोग अनुपस्थित रहे। वहीं 01 नए आवेदन प्राप्त हुए। सीओ नाज़नी अकरम ने बताया कि थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें 11 मामलों की सुनवाई हुई। मौके पर दारोगा अखिलेश कुमार राय, रीना कुमारी, कर्मचारी बृजेन्द्र कुमार शुक्ला, आईटी सहायक तेजनारायण कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...