औरंगाबाद, जून 13 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 12 परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें महिला उत्पीड़न, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, सड़क, जल निकासी और अतिक्रमण जैसे मुद्दे शामिल थे। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित जांच व निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निष्पक्ष और प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा। महिला उत्पीड़न मामले में खुदवां गांव की पूनम देवी की शिकायत पर महिला हेल्पलाइन को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया। भूमि मापी और अतिक्रमण मामले में शांतिपुर, जम्होर के राजबली चौधरी की शिकायत पर सीओ को कार्रवाई के निर्देश मिले। सड...