औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं। जनता दरबार में कुल 12 परिवादियों द्वारा विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत की गईं। विद्युत तार हटाने, शस्त्र अनुज्ञप्ति, सड़क निर्माण, दाखिल-खारिज, भूमि विवाद, अतिक्रमण, मुआवजा भुगतान तथा नल-जल योजना की शिकायत सुनी गई। माली थाना के मरहा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह के द्वारा सोरी पंचायत में नल-जल योजना के तहत लगाई गई पाइप चोरी होने की समस्या रखी गई। औरंगाबाद के यमुना नगर वैद्यनाथ कुमार द्वारा निबंधन कार्यालय में रोक सूची में नाम संधारित रहने के कारण विक्रय पत्र का निबंधन नहीं होने की शिकायत की। औरंगाबाद के शाहपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने 11 हजार वोल्ट के नंगे विद्युत तार हटवाने तथा सुरक्षा की दृष्टि से कवरिंग तार लगाने का अनुरोध क...