साहिबगंज, मई 4 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्थित विधायक कक्ष में शनिवार को विधायक निसात आलम के निर्देश पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। जनता दरबार में ग्रामीण व नगर पंचायत क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री आवास से संबंधित,अबुवा आवास से संबंधित,अंचल से संबंधित, मंईयां सम्मान योजना से संबंधित,पेंशन स्वीकृत न होने से संबंधित,कन्यादान योजना से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं को रखे। प्राप्त शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी से वार्तालाप कर जल्द निष्पादन के लिए कार्रवाई की बात कही। मौके पर मिथुन मण्डल, धर्मेन्द्र साह,आलमगीर,आफताब आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। बीडीओ ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण बरहड़वा। प्रखंड क्...