साहिबगंज, जून 24 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं से रूबरू हुए। जनता दरबार में नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों विधवा,वृद्धा एवं विकलांग पेंशन ,आवास, अंचल,राशन कार्ड एवं थाना आदि से संबंधित समस्या से विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को अवगत कराया। समस्या से रूबरू हो होने के बाद संबंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप कर कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। अन्य मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। बिंदुपाड़ा पंचायत के फरीदपुर गांव के ग्रामीणों ने 100 केबी बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन विधायक प्रतिनिधि को दिया। विधायक प्रतिनिधि ने विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता...