पूर्णिया, सितम्बर 21 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने की। अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में कुल आठ जमीन विवाद संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जिसमें वादी एवं प्रतिवादी द्वारा प्रस्तुत किए गए जमीन विवाद संबंधित कागजातों की जांचों उपरांत सात जमीन विवाद मामले में वादी एवं प्रतिवादी को समझौता के लिए सुझाव दिया गया। जिस पर वादी एवं प्रतिवादी में आपसी सहमति बन जाने पर साथ जमीन विवाद मामले समझौता कर निष्पादन कर दिया गया। जबकि एक जमीन विवाद मामले में वादी एवं प्रतिवादी द्वारा सभी कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मामले को लंबित रखते हुए अगले शनिवार को वादी एवं प्रतिवादी जमीन विवाद सम्बंधित कागजात लेकर प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस पदाधि...