भभुआ, दिसम्बर 27 -- ग्रामीणों से आवेदन लेने के बाद विधि-व्यवस्था को लेकर चले गए भभुआ थानाध्यक्ष को सभी फरियादियों का आवेदन कार्यालय में भेजने का दिया निर्देश चैनपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना में शनिवार को आयोजित जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला शाम में पहुंचे। उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान एसपी को भूमि विवाद, झूठे केस में फंसे लोगों को मुक्त करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। एसपी ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। भभुआ शहर में युवक का अपहरण कर हत्या की सूचना मिलने के बाद वह जिला मुख्यालय विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए निकल गए। फरियादी सुबह 10:00 बजे से पहुंचे थे। अधिकतर फरियादी लौट गए थे। हालांकि उन्होंने जाते समय थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जितने फरियादी यहां पहुंचे हैं, उन ...