छपरा, दिसम्बर 19 -- जिलाधिकारी के जनता दरबार में 60 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं छपरा, नगर प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व समयबद्ध समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में कुल 60 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें अधिकांश मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनता दरबार में आए 60 मामलों में से 26 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी सुधार और अंचल कार्यालय से जुड़े अन्य विषय शामिल थे। इसके अलावा शिक्षा विभाग से संबंधित 7 मामले आए, जिनमें विद्यालय से जुड़ी शिकायतें और शिक्षकों से संबंधित ...