हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। ब्लॉक सभागार भीमताल में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़कें, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं को रखा। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। जल संस्थान के अधिकारियों को हर घर नल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अंकित आर्य, मोहित कुमार, हरीश सिंह, अजय जंतवाल, जया बोहरा, लता आर्या, मुकेश पलडिया, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...