रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा के निवास पर जनता दरबार में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। जनता दरबार में सड़क, नाली और जलभराव से संबंधित समस्याएं उठीं। वार्ड नंबर एक की जेपी नगर फेस 1 कॉलोनी के लोगों ने मेयर से पार्क में हुए अतिकमण कर शिकायत की। मेयर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं संजय नगर खेड़ा के लोगों ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण कराने और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ ही स्कूल के पास सिगरेट, तबांकू उत्पादों की दुकान को बंद कराने की मांग की। इसके अलावा विभिन्न बस्तियों के लोगों ने भी मेयर को समस्याएं बताईं। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा। मेयर ने कहा कि नगर निगम के स्तर की जो भी समस्या है, उसका समाधान हर हाल में किया जायेगा। इस दौरान सुरेन्द्र ...