कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में आधार कार्ड से वंचित बिरहोर समुदाय के लोगों ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि अब तक उनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो रही थी। उपायुक्त ऋतुराज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जिला परियोजना अधिकारी (यूआईडी) को मौके पर ही आधार पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही संबंधित अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए पंजीकरण कार्य पूरा किया। आवश्यक दस्तावेज़ों की जांच के बाद आधार पंजीकरण स्लिप लाभुकों को उपलब्ध कराई गई। विशेष उल्लेखनीय है कि उपायुक्त स्वयं मौजूद रहकर चार बिरहोर लाभुकों का आधार पंजीकरण करवाया और उन्हें पंजीकरण स्लिप सौंपी। इस पहल से बिरहोर सम...