पलामू, अगस्त 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों एवं अंचलों से जनता दरबार में अपेक्षाकृत अधिक मामले प्राप्त हुए हैं,उन प्रखंडों एवं अंचलों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अलग से समीक्षा की जाएगी। किसी भी कार्य को बिना कारण लंबित रखना प्रशासनिक लापरवाही एवं कार्य के प्रति अरुचि का परिचायक है। जो कार्य करने योग्य नहीं हैं,उनकी स्थिति में आमजन को स्पष्ट कारण...